Wednesday, 11 May 2016

माँ तू कितनी अच्छी है, मेरा सब कुछ करती है

माँ
माँ तू कितनी अच्छी है, मेरा सब कुछ करती है,
भूख मुझे जब लगती है, खाना मुझे खिलाती है,
जब मैं गन्दा होता हूँ, रोज मुझे नहलाती है,
जब मैं रोने लगता हूँ, चुप तू मुझे कराती ही,
माँ मेरे मित्रों में सबसे पहले तू ही आती है ।


EmoticonEmoticon